15 अक्टूबर को हमारे विद्यालय में स्पिक मैके द्वारा आयोजित राजस्थानी लोक नृत्य कल्बेलिया कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
प्रसिद्ध कलाकार श्री सूरम नाथ जी और उनकी टीम ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के कमांडिंग ऑफिसर पी.एस. चौहान और डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर एन.एस. चौहान रहे।
प्रधानाचार्य श्री मनोज त्रिगुण ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को भारतीय संस्कृति और पारंपरिक कलाओं से परिचित कराता है। संगीतज्ञ और लोक नर्तकियों की शानदार प्रस्तुति ने इसे और भी यादगार बनाया।